वो यादें जो ताउम्र,

दिल में घर कर जाती हैं।

उम्र बढती रहती है,

पर नजर वहीं रह जाती है।


जब भी आगे बढता हूँ,

वह मुझ पर पीछे से हँसता रहता है।

यह जो मेरा बचपन है,

हर पल मुझसे यूँ ही जुङा रहता है।


चिढाता है मुझको,

यह में क्या बन गया हूँ।

हँसता है मुझ पर,

यह मैं क्या कर रहा हूँ।

Hindi Poem on Bachpan,  Hindi Kavita

होती है सुबह, जाता हूँ ऑफिस।

तारों की छांव में आता हूँ घर को।

बस यूँ ही वक्त मेरा

गुजरता है जाता।

न वो बचपन का हँसना,

न  वो खुल के रोना।


कल बेहतर होगा,

यही सोचता था।

जल्दी बढू में,

यही सोचता था।

सब कुछ हुआ वो

जो मैं चाहता था।

पर खुशीयाँ मुझे वो

फिर मिल ना पायी।


वो बचपन की मस्ती,

वो सकून और रवानी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।


बचपन की यादें , बचपन के खेल और दोस्तो के किस्से, न जाने ऐसे कितने एहसास हैं जिन पर मौलिक कविताएँ लिखि जा सकती है। निचे कुछ और हमारी स्वरचित हिन्दी कविताएँ बचपन पर हैं, आपको पढकर जरूर अनन्द की अनुभूती मिलेगी।


वर्ष 2021 में भारत में आने वाले मुख्य Festivals(त्यौहार) व Holidays(छुट्टियाँ) की List

साल 2021 में आने वाली छुटियों की पूरी लिस्ट नीचे क्रमबद्ध तरीके से दी गई हैं। कुछ त्यौहारों की तारीख परिवर्तित की जा सकती है जोकि धार्मिक परम्परा पर आधारित होती है।

Please Note: आंशिक अवकाश वो अवकाश है जो कुछ राज्यों/क्षेत्रों में दिये जाते हैं।

जनवरी माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

1 जनवरी, शुक्रवार - नव वर्ष दिवस - आंशिक अवकाश

13 जनवरी, बुधवार - लौहङी - आंशिक अवकाश

14 जनवरी, गुरुवार - पोंगल, मकर संक्रान्ति - आंशिक अवकाश

20 जनवरी, बुधवार - गुरु गोविंद सिंह जयंती - आंशिक अवकाश

26 जनवरी, मंगलवार - गणतंत्र दिवस - राजकीय अवकाश


फरवरी माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

14 फरवरी, रविवार - वेलेन्टाईन डे

16 फरवरी, मंगलवार - बसंत पंचमी - आंशिक अवकाश

19 फरवरी, शुक्रवार - छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती - आंशिक अवकाश

26 फरवरी, शुक्रवार - हजरत अली जन्मदिवस - आंशिक अवकाश

27 फरवरी, शनिवार - गुरु रविदास जयंती -  आंशिक अवकाश


मार्च माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

8 मार्च, सोमवार - महर्षि दयानंद जयंती - आंशिक अवकाश

11 मार्च, गुरुवार - महाशिव रात्रि - राजकीय अवकाश

28 मार्च, रविवार - होलिका दहन - आंशिक अवकाश

29 मार्च, सोमवार - होली - राजकीय अवकाश


अप्रैल माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

2 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे - राजकीय अवकाश

14 अप्रैल, बुधवार - बैसाखी, अम्बेडकर जयंती- आंशिक अवकाश

21 अप्रैल, बुधवार - राम नवमी - राजकीय अवकाश

25 अप्रैल, रविवार - महावीर जयंती - राजकीय अवकाश


मई माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

7 मई, शुक्रवार - जमात उल-विदा - आंशिक अवकाश

13 मई, गुरुवार - रमजान ईद/ईद-उल-फितर - राजकीय अवकाश

26 मई, बुधवार - बुध पूर्णिमा - राजकीय अवकाश


जुलाई माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

12 जुलाई, सोमवार - जगन्नाथ रथ यात्रा - आंशिक अवकाश

20 जुलाई, मंगलवार - बकरा ईद/ईद-उल-अधा - राजकीय अवकाश

24 जुलाई, शनिवार - गुरु पूर्णिमा - आंशिक अवकाश


अगस्त माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

15 अगस्त, रविवार - स्वतंत्रता दिवस - राजकीय अवकाश

19 अगस्त, गुरुवार - मोहरम - राजकीय अवकाश

21 अगस्त, शनिवार - ओणम - आंशिक अवकाश

22 अगस्त, रविवार - रक्षाबन्धन - आंशिक अवकाश

30 अगस्त, सोमवार - जन्माष्ठमी - राजकीय अवकाश


सितम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

10 सितम्बर, शुक्रवार - गणेश चर्तुथी - आंशिक अवकाश


अक्टूबर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

2 अक्टूबर, शनिवार - महात्मा गांधी जयंती - राजकीय अवकाश

15 अक्टूबर, शुक्रवार - दशहरा - राजकीय अवकाश

19 अक्टूबर, मंगलवार - ईद-ए-मिलाद - राजकीय अवकाश

20 अक्टूबर, बुधवार - महर्षि वाल्मिकी जयंती - आंशिक अवकाश

24 अक्टूबर, रविवार - करवा चौथ - आंशिक अवकाश


नवम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

4 नवम्बर, गुरुवार - दीपावली/दीवाली - राजकीय अवकाश

5 नवम्बर, शुक्रवार - गोवर्धन पूजा - आंशिक अवकाश

6 नवम्बर, शनिवार - भाई दूज - आंशिक अवकाश

10 नवम्बर, बुधवार - छट पूजा - आंशिक अवकाश

19 नवम्बर, शुक्रवार - गुरु नानक जयंती - राजकीय अवकाश

24 नवम्बर, बुधवार - गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस - आंशिक अवकाश


दिसम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

25 दिसम्बर, शनिवार - क्रिसमस - राजकीय अवकाश


2021 में अन्य भारतीय पर्व

23  जनवरी, शनिवार - सुभाष चन्द्र बोस जयंती

1 अप्रैल, गुरुवार - बैंक अवकाश

13 अप्रैल, मंगलवार - चैत्र नवरात्री, गुङी पङवा

27 अप्रैल, मंगलवार - हनुमान जयंती

14 मई, शुक्रवार - अक्षय तृतीया

11 अगस्त, बुधवार - हरयाली तीज

13 अगस्त, शुक्रवार - नाग पंचमी

9 सितम्बर, गुरुवार - हरतालिका तीज

19 सितम्बर, रविवार - अनंत चर्तुदशी

7 अक्टूबर, गुरुवार - शरद नवरात्री

13 अक्टूबर, बुधवार - महा अष्टमी

14 अक्टूबर, गुरूवार - महा नवमी

2 नवम्बर, मंगलवार - धनतेरस

New Year Greeting, New Year 2021 Greeting Image


Stock Exchange Holidays in 2021

2021 में स्टोक एक्सचेंज की छुट्टीयाँ

26 जनवरी, मंगलवार - गणतंत्र दिवस

11 मार्च, गुरुवार - महाशिव रात्रि

29 मार्च, सोमवार - होली

2 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे

14 अप्रैल, बुधवार - बैसाखी, अम्बेडकर जयंती

21 अप्रैल, बुधवार - राम नवमी

13 मई, गुरुवार - रमजान ईद/ईद-उल-फितर

20 जुलाई, मंगलवार - बकरा ईद/ईद-उल-अधा

19 अगस्त, गुरुवार - मोहरम

10 सितम्बर, शुक्रवार - गणेश चर्तुथी

15 अक्टूबर, शुक्रवार - दशहरा

4 नवम्बर, गुरुवार - दीपावली/दीवाली

19 नवम्बर, शुक्रवार - गुरु नानक जयंती


2021 में आने वाले त्यौहारो व अवकाशो की लिस्ट तो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं, साथ में हम आपके साथ बहुत ही special New Year Greeting Message भी इसी पोस्ट में दे रहे है। 2021 का  first celebration तो हम सभी नये साल को celebrate करके ही करेंगे, साथ में आपको Whats App और Facebook पर शेयर करने होंगे

Happy New Year Wishes for 2021. चाहे आपको अपने घर वालो को हिन्दी मे नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ देनी हो या Happy New Year 2021 के Photo Greeting भेजने हो, सब कुछ आपके लिए एक जगह पर ले आये हम। हमारी ओर से ये Best new Year Wishes, Happy New Year quote, Happy year Shayari आप सभी के लिए।

Happy New Year 2021 Greeting व Happy New Year Quotes आपके Friends(दोस्तो) के लिए
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

1. हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2021 कहते हैं।

2. इस 2021 में..
जो तू चाहे वो तेरा हो जाये,
हर दिन ख़ूबसूरत और बेमिसाल हो जाये,
कमियाबी चूमती रहे तुम्हारे कदम,
नया साल मुबारक हो तुम्हे मेरे यार।

3. हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये, 
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो। 
नये साल 20221 की हार्दिक शुभकामनाएं।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


जब भी देखता हूँ तुम्हें,
अपने बचपन में खो जाता हूँ।
जो याद नही बातें,
तुम्हें देखकर वो यादें बनाता हूँ।


जब सीखा था तुमने चलना,
मैं अब कुछ वैसा ही लङखङाता हूँ।
जैसे हँसते हो तुम हरदम,
वैसे ही सामने दर्पण के मैं भी हँसता रहता हूँ।

Childhood Poem Image, Hindi Poem On Childhood

सोचता हूँ सब कुछ ऐसा ही रहा होगा,
जैसा तुमको करते देखता हूँ।
जो बातें तुमको शायद याद न रहे,
उनको कैमरे में कैद करता रहता हूँ।

नौनीहाल होना कितना सुकुन भरा होता है,
फिरसे तुम जैसा काश मैं बन पाऊ।
तुम रोते हो, कभी गुस्सा होते हो,
फिर एक पल में भूलकर सब,
सीने से मेरे लग जाते हो।

हर पल प्यार जताते हो,
जो याद नहीं मुझको,
मुझे वो सब खुली आँखों से हर रोज हमें दिखाते हो।

Childhood Memories, Childhood Play और दोस्तो के किस्से, न जाने ऐसे कितने एहसास हैं जिन पर मौलिक कविताएँ लिखि जा सकती है। निचे कुछ और हमारी स्वरचित हिन्दी कविताएँ बचपन (Hindi Poem on Childhood)पर हैं, आपको पढकर जरूर अनन्द की अनुभूती मिलेगी।

मैं अलविदा कहता हूँ

एक वक्त तो आना था,

जब कभी न कभी,

हमको कुछ चीजों से दूर हो जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन यादों को

जो मुझे कल में बान्धें रखती है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन बातों को,

जिसमें बस मैं ही मैं रहता हूँ।

Sad Hindi Poem, Hindi Sad Shayari

मैं अलविदा कहता हूँ,

रिस्तों की उन जंजीरों को,

जो भीष्म बन जाने को कहती हैं।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन विचारों को,

जो मुझे हर वक्त मौन बनाये रखती हैं।


एक वक्त तो आना था,

जब कुछ बातों पर 

प्रश्न चिह्न लग जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन अनसुलझे सवालों को,

जिनको मन को ही सुलझाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

हर रोज की तू-तू, मैं-मैं को,

जिसका अंजाम रुलाना होता है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन दोस्तों को

जिनका साथ बस मतलब भर का होता है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन आदतों को

जिनका मैं हूँ गुलाम बना।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उस सुकून को

जो किसी के दर्द से पैदा होता है।


एक वक्त तो आना था

जब कुछ बातों से

हमको ऊब जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

हर उस लोक लुभावन चीजों को

जिसने कल ही गुम हो जाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उस दौङ को

जिसमें मुझे अकेले आगे निकल जाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन सारी बातों को

जिनको पूरा करते करते

मैं खुद ही कहीं पीछे रह जाता हूँ।

जीने की जो परिभाषा है,

उसे ही भूल सा जाता हूँ।

Joe Biden defeats the Donald Trump in US president election. He will be the 46th President of the United State of America.


Current Status is Election Result :

Joe Biden (Democratic Party) - 290

Joe Biden, US President Condidate

Donald Trump (Republican Party) - 214

Donald Trump, US President

It is a very close contest between Joe Biden and Donald Trump, both condidate are very confidant to their win.

 

Joe Biden received highest vote then any President condidate in US histroy. Officially he has surpassed the 2008 Barack Obama's number.


Counting resume Joe Biden cross the mark of 270+ (won), now it is confirmed that he won the presidency election of United State of Amercia.


क्या आप एक eBook पाठक बनने वाले है?

आज से अगर सिर्फ दो दशक पीछे जाकर किताबों को पढनें के तरीको की कल्पना की जायें, तो भारत में सिर्फ पुस्तक और पुस्तकालय, अखबार और पत्रिकायें ही हर ओर नजर आती थी। Internet तब भी था, परन्तु हर किसी की पहुँच तक भी नही था। साइबर कैफे में जाकर भी हर दिन पढाई कर पाना भी कहाँ संभव हो पाता था। इन्टरनेट शहरों तक ही सीमित था, और शहरों में भी इसका ज्यादातर प्रयोग ऑफिसों में किया जाता था। कोई ऐसा विषय जिसकी किताबें ना मिल पाये, उसके लिए ही इन्टरनेट पर सामाग्री खोजनी पङती थी, तब सोशीयल मीडिया भी इतना प्रचलित नही था।


PDF फाईलों को खोलकर पढना, पढायी करने का तरीका समझा ही नही जाता है। फिर धीरे-धीरे eNews Paper ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा और फिर eMagazine में भी लोगों की रूचि बढने लगी। eBooks को भारत में लोकप्रिय बनानें में Google Books का भी अच्छा योगदान रहा है, और फिर बढते डिजिटाईजेशन ने eBooks के मार्केट का स्वरूप ही बदल दिया।


भारत के सन्दर्भ में हमको eBook बाजार को शहरी एवं ग्रामीण व के-2  एवं उच्च शिक्षा में विभाजित करके समझना होगा। आज भारत में eBook का बाजार 7% के करीब है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पाठको की रुचि eBook की ओर बहुत ज्यादा नहीं है, या यह भी कहा जा सकता है कि किताबों को पहली प्राथमिकता दी जाती है। शहरों में भी eBook का प्रयोग के-2 तक की स्कूल शिक्षा में कम ही हो रहा है, ज्यादातर व्यवसायिक शिक्षा व उच्च शिक्षा या फिर रुचि विशेष की पुस्तकों को पढने के लिए eBook खरीदी जा रही हैं, या फिर Amazon Kindle जैसे प्रोडक्ट प्रयोग में आ रहे है, जहाँ आपको बहुत सी eBook पढने को मिल जाती है।


भारत की स्कूल शिक्षा प्रणाली में आज भी सभी क्षात्र-क्षात्राओं को पुस्तकों से ही पढाया जाता है। पिछले एक दशक में स्मार्ट क्लाॅस के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हुई है, परन्तु स्मार्ट क्लाॅस में भी पुस्तकों से विषय लेकर ही presentation बनायी जाती है, जो आगे बच्चों को पढाया जाता है। 


eBook व Kindle खरीदने के लिए लिंक पर क्लीक करे।

e-Books, Amazon Kindle

eBook से सम्बन्धित आकङे

1- 2020 में अमेरिका eBook का सबसे बङा बाजार है, यहाँ इस वर्ष लगभग USD$3000 Mn की eBooks खरीदी गई है।

2- 2020 में भारत मे eBook का बाजार लगभग USD$200 Mn है।

3- 2025 तक यह बाजार बढकर USD$300 Mn होने का अनुमान हैं।

4- भारत में अभी eBook बाजार की सालाना ग्रोथ 6% के करीब है।


भारत में eBook बाजार के ग्रोथ के मुख्य कारक

1- High Speed Internet Penetration ( अच्छी स्पीड के इन्टरनेट का प्रसार)  

आज विश्व में सबसे कम दामों पर 4G इन्टरनेट भारत में उपलब्ध हो रहा है, जिससे online content का प्रयोग पिछले 2-3 सालों में बहुत तेजी से बढा है। आज ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों में इन्टरनेट के उपलब्ध होने से organic search भी काफी बढ गयी है। आज कोई भी नये विषय के बारे मे सीखना हो तो उपभोगता आसानी से Youtube, Google Search या फिर eBooks व PDF से जानकारी जुटा लेता है।


2020 में कोरोना महामारी के दौरान जब सारी पढाई Digital Platform (Online) से हो रही है, सभी स्कूल, काॅलेज, प्राइवेट इन्सटिट्यूट, कोचिंग इन्सटिट्यूट अपनी पाठ्य सामग्री को Digital बना रहे हैं, जैसे कि Video, PFD, Presentation, eBook में नोट्स को बदल कर विद्यायार्थी तक पहुँचा रहे हैं। इससे हम यह समझ सकते हैं कि हमारी Digital Learning की आदत भी बन रही है, जिससे की आने वाले समय में eBook पढने वालों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है।


2- Infrastructure(जरुरी संसाधनों की उपलब्धता)

जैसा कि हम सभी जानते हैं, eBook पढनें के लिए हमें कम्प्यूटर, लैपटोप, टेबलेट या स्मार्टफोन की जरूरत पङती है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्ट व टेबलेट लगभग सभी के घरों में पहुँच गया है, और आज के समय मे स्मार्टफोन का भी सामान्य साईज 6 इन्च के आस-पास है, यह किसी भी प्रकार की eBook को पढने के लिए उपयुक्त साधन है। सरकारों ने भी अलग-अलग योजनाओं के अन्तरगत बच्चों को पढाई के लिए लैपटोप व स्मार्टफोन प्रदान किये हैं। आज के समय में कम्प्यूटर,  लैपटोप व स्मार्टफोन पहले के मुकाबले कुछ सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।


इन सभी  Hardware की उपलब्धता आने वाले समय में eBook की लोकप्रियता को ओर बढा सकती है। इसी श्रेणी में आने वाला Amazon Kindel तो eBooks का एक बहुत बङा संग्रह है, और यह काफी पसंद भी किया जा रहा है।


आप भी यह प्रोडक्ट इस लिंक पर Click करके खरीद सकते हैं।


3 - Increasing Online Content Eco-System( Online पाठ्य सामग्री का बढता हुआ बाजार)

आज हमारे देश में बहुत सी नयी कंपनियाँ online content devlopment के क्षेत्र में काम कर रही हैं, जिनको बहुत अच्छा फंड़ भी मिल रहा है, बहुत से नाम आपने TV Ads में देखे भी होंगे। साथ  ही IIT JEE, NEET, CAT, IAS और भी सभी बङी परीक्षाओं की कोचिंग कराने वाले संस्थान Online Content भी साथ में प्रदान कर रहे हैं, इससे इनकी पहुँच सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बढी है। यहाँ पर  Notes  को eBooks में बदल कर सभी तक पहुँचाया जा रहा है।


अगर हम इन सभी सकारात्मक बाहरी कारकों को ध्यान से समझे तो आने वाले वर्षों में भारत भी eBook का एक बहुत बङा बाजार बन सकता है, और यह ग्रोथ हमारी सोच से भी कही ज्यादा हो सकती है। हमारे ब्लॉग के पाठक भी digital Content पसंद करने वालों की श्रेणी में आते है। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी हो, आप भी अपने विचार जरूर शेयर करें।


नेचर पर कविताएँ

बचपन की यादों पर कविताएँ