वनीकरण पर कविता

आज के समय में Afforestation(वनीकरण) ही हमको ग्लोबल वार्मिंग जैसी विकट समस्या से बचा सकता है। यह सुन्दर हिन्दी कविता आपको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगी, और एक सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देगी।

गर्मी का जब मौसम आता
सूरज का चढता पारा
हम सबको है बहुत सताता।
पानी का स्तर तो देखो
सालों-साल गिरता है जाता।
बरसात का जब मौसम आता
तबाही का मंजर साथ में लाता।
आती है जब सर्दी फिर से
धूएँ की चादर शहरों पर चढ जाती।

रोज सोचता हूँ मैं घर में
इन सबसे हमें कौन बचाता।
जब धरती में लगता है एक नन्हा पौधा
कुछ सालों में पेड़ वो बनता।
नित शुद्ध हवा ये हमको देता
जो प्रदूषण से है लड़ता।
जब दोपहरी में धूप है चढती
तब हमको ये छाया देता।
आती है जब बाढ और आंधी
पहले वो इन पेड़ों से है टकराती।
जीते हैं ये पेड़ हमेशा
मानवता की रक्षा को।

कर्तव्य हमारा भी है बनता
हम मिल-जुल कर कुछ पेड़ लगायें।
वनीकरण को जीवन में अपनाना है,
वृक्षों की संख्या को बढाना है।
सारी समस्या हल होगी,
ग्लोबल वार्मिंग नही रहेगी।

ग्लोबल वार्मिंग सिर्फ समस्या ही नहीं है, यह हमारे आने वाले भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा खतरा भी है। आशा है, Afforestation ( वनीकरण) पर लिखी यह कविता इस विषय पर सबसे अच्छी कविता लगे और आप इसको ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुँचायें। आपके परिवार में जितने भी सदस्य है उनके नाम से हर साल कम से कम एक वृक्ष जरूर लगायें। हमारी सभी कविताएँ स्वरचित होती हैं।

Hindi Poem on Afforestation
Picture Credit : Environment Buddy


हम सभी नये साल में नये प्रण लेते हैं और यह नव-वर्ष पर लिखी गई हिन्दी शायरी भी आपको जरूर प्रेरित करेगी। हमारी कोशिश यही है कि आप सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहें और यह नया साल 2021 आपके लिए बहुत ही शुभ व मंगलमय हो। हमारी सभी रचनाएँ स्वरचित हैं। 

2021 में आने वाले भारतीय त्यौहारो व अवकाशो की जानकारी

नये साल पर हिन्दी  शायरी

ये साल बस कुछ दिन में गुजर जायेगा,
खट्टी-मीठी यादों को दिल में बसा जायेगा।
कुछ अजनबी दिल के पास आ गये,
कुछ अपनों को दूर भी जाना पड़ा।।

बाहें फेलाये सामने नया साल है,
ना जाने क्या नयी सौगात लाया है।
मन को नयी उमंगों से भर लो सभी,
नये साल का दिल खोलकर स्वागत करें।।

करें कोई नयी शुरुवात नये साल में,
बढें हम सभी तरक्की की राह में।
जिंदगी तो मिली है जीने को यारो,
आओ खुलकर हँसें, खुलकर जियें ।।

नये साल में खुद को उपहार दें,
अच्छी आदतों को एक नया रुप दें।
मेहनत करें हम, ये प्रण भी लें,
अच्छाई पर चलें, ये प्रण भी लें।।

सफलता मिलेगी विश्वास से,
इसको पाने की  दौड़ ना दौड़िये।
इस नये साल को अपनों के संग हम जीयें,
नये साल में खुशियों से अपना नाता जोङ लें।।

नव-वर्ष 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएँ

***********************************************

नये साल के बधाई संदेशो व फोटो मैसज ( Picture Greetings) के लिए यहाँ क्लीक करे।

Happy New Year Shayari, New Year Poem in Hindi

***********************************************

नये साल की हिन्दी कविता (New Year Hindi Poem)

बर्फ की चादरों से 
पहाडियाँ सजने लगी हैं।
पड़ती है जब सूरज की सतरंगी किरणें,
सोने की तरह दमकने है लगती।

खुशनुमा माहौल हर तरफ बनने लगा है,
ये सर्द हवा मानो ताजगी ला रही है।
आओ मिलकर विदा करें इस साल को,
नये साल की, नयी प्लानिंग बनायें।

चल पड़ो तुम उधर,
जिधर ये दिल करे,
साथ अपनों के ये जश्न मनाने चलो।
थोड़ा सा नाचो, थोड़ा सा गाओ,
और ढेर सारी खुशियाँ लुटाओ।

आ गया नया साल, नयी उम्मीद लेकर,
सबको एक बार फिर से अपने गले से लगाओ।

नये साल की शुभकामनाएँ। इस नव-वर्ष में आपके संबन्धों मे मधुरता बनी रहे।

यदि आपको Happy New Year Greeting अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करने हैं, तो आप ऊपर दिये गये लिंक से हमारे संबन्धित पोस्ट को जरूर चैक करें।

 

New Year Greeting in Hindi - नये साल 2021 की शुभकामनाएँ

हमारे सभी पाठकों  को नव वर्ष 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ Best Happy New Year Greeting Message शेयर करें। आज से कुछ 15-20 साल पहले हम पोस्ट कार्ड साइज Greeting Card शेयर किया करते थे, उसी Theam पर हमने बहुत ही सरल और सुन्दर New Year 2021 Greetings को Picture Message में बनाया है, हमें उम्मीद है आपके नये साल के मैसज सभी को पसंद आयेगें, और आपकी भावनाएँ पढने वाले को छू लेगी।


Happy New Year Wishes in Hindi for Family and Relatives

नव वर्ष 2021 आपके जीवन में
अपार खुशीयाँ व उत्साह लेकर आये।
सफलता आपके कदम चूमे और
आप सदैव मुस्कराते रहें।
।। Happy New Year 2021।। 

Happy New Year 2021 Message in Hindi
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

बर्फ की चादर चढने लगी है,
रात जो सर्द थी,
वो भी हँसी लगने लगी है।
आये चाँद तारों सी खुशीयाँ तुम्हारे दामन में,
ये नया साल कुछ इस तरह खास बन जाये।
।।नव-वर्ष 2021 की बहुत सारी शुभकामनाएँ।।

Naye Saal ke Badhayi Message
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दिल में अपने बसाये रखना,
आर्शीवाद यूँ ही बनाये रखना।
करते हैं नमन आपको दिल से,
इस नये साल में प्यार भरा रिश्ते  बनाये रखना।
।। Very Happy New Year 2021 ।।

Happy New Year 2021 Shayari
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

प्यार मिले, आदर-सत्कार मिले,
खुशीयाँ हर दिन में सौ बार मिले।
भरा रहे घर ब्च्चों की किलकारी से,
ये नया वर्ष आपका खास रहे।
।। नया साल 2021 मुबारक हो ।।

Happy New Year 2021 Shubhkamnaye
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दीवाली पर लक्ष्मी जी ने वैभव दान दिया,
नव-वर्ष में घर में खुशहाली आये।
कृपा रहे ईश्वर की तुम पर,
जिंदगी में दिन-रात तरक्की आये।
।। नव-वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

Naye Saal Ke Badhayi Message
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

डोर से भी नाजुक हैं ये रिश्ते ,
साथ यूँही बनाये रखना।
खुशीयाँ हरदम संग रहे,
बस रिश्तों में विश्वास बनाये रखना।
।। Happy New Year 2021 ।।

Happy New Year 2021 Wishes in Hindi
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

आपके आर्शीवाद बिना हम कुछ भी नहीं,
इसीलिए हर रोज प्रार्थना करते हैं,
बनाये ईश्वर दीर्घायु आपको,
नव-वर्ष में घर में खुशीयाँ आये।
।। आपको नव-वर्ष की शुभकामनाएँ ।।

Happy New Year Message for Relatives in Hindi
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

इस नववर्ष में  आप 
सफलता के नये आयामों को छू लें।
आने वाला यह साल हर तरह से
आपके लिए शुभ व मंगलकारी हो।
।। नव-वर्ष की मंगल शुभकामनाएँ ।।

Happy New Year 2021 Message for Family
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Very Happy New Year 2021 to our Readers
We are Thankful for Your Love and Support.
!!Follow Us and Be Happy & Healthy!!

New Year 2021 Message in Hindi

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

New Year 2021 Greeting for Friends in Hindi - दोस्तों के लिए नये साल 2021 के बधाई संदेश

अपने दिल के करीब रहने वाले दोस्तों को नये साल की शुभकामनाएँ देने के लिए आपना पसंदीदा मैसज चुनें।

दिल में हो तुम
दुआओं में तुम
आया है नया साल
शुभकामनाओं में हो तुम
खुशियों से रिश्ता तुम्हारा यूँही बना रहे
साथ हमको तुम्हारा यूँही मिलता रहे।
।। Happy New Year My Friend ।।

Happy New Year Message for Friends in Hindi
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

चार यार बैठ जायें
तो समा बन्ध जाती है।
दोस्त पास हो तो
हर शाम न्यू ईयर पार्टी हो जाये।
हँसते मुस्कुराते रहो मेरे यारो
तुमसे ही तो हमारी जान में जान आती है।
।। Happy New Year Mere Yaaro ।।

Happy New Year 2021 Greeting for Friends
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

न गुलाब, न कोई गुलदस्ता लाया हूँ।
इस नये साल पर
दोस्त के लिए दिल से दुआ लाया हूँ।
चाँद तारों को छू ले बुलन्दी तुम्हारी,
बस यही शुभकामनाएँ देने आया हूँ।
।। Very Happy New Year 2021 ।।

Happy New Year Shayari for Friends
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

शाम खुशी की है
इसे नशे में जाया ना करना
दिन न्यू ईयर का है
इसे यारों के बिन गुजरने ना देना।
।। नये साल की ढेर सारी बधाई ।।

Best Hindi New Year Greeting
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दोस्ती के किस्से पुराने नहीं होते।
यार दूर भले हों,
पर यार कभी पुराने नहीं होते।
आयेगा नया साल खुशियाँ लेकर,
मिलने के बहाने कम नही होंगे।
।। Happy New Year 2021 My Dear Friend ।।

Top 10 New Year Greeting Image in Hindi
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

दोस्त तेरे जैसा हर किसी को नहीं मिलता।
बचपन बिताया हर साल साथ में,
अब जब जुदा हैं एक दूसरे से,
तो दुआओं में तुम करीब आ गये हो।
।। Wish You Very Happy New Year 2021 ।।

Happy New Year Message for Close Friends
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
 

Motivational Poem in Hindi काव्य संग्रह में हम Motivational Hindi Poem, Inspirational Hindi Poem, Hindi Poem on Positive Thinking, Hindi Poem on Hardwork, Hindi Poem on Self-believe, Moral Boosting Hindi Poem, and Hindi Poem on discipline के साथ साथ ऐसी अनेको स्वरचित(मौलिक) हिन्दी कविताएँ प्रकाशित करते रहेगें।

इस space में आपको हर माह नयी Hindi Motivational Poem पढने को मिलेंगी। आप Blog को जरूर follow करे, ताकि इस काव्य संग्रह की नयी अपडेट आप तक पहुँच सके। यह Motivational Hindi Poem आप Whats App व Facebook  status पर भी अपडेट कर सकते है।


Motivational Poem in Hindi - एक हिन्दी काव्य संग्रह  #1




क्या खोजते हो दुनिया में,
जब सब कुछ तेरे अन्दर है।
क्यों देखते हो औरों में,
जब तेरा मन ही दर्पण है।

दुनिया बस एक दौड़ नहीं,
तू भी अश्व नहीं है धावक।
रुक कर खुद से बातें करले,
अन्तर मन को शान्त तो करले।

सपनों की गहराई समझो,
अपने अन्दर की अच्छाई समझो।
स्वाध्याय की आदत डालो,
जीवन को तुम खुलकर जीलो।

आलस्य तुम्हारा दुश्मन है तो,
पुरुशार्थ को अपना दोस्त बनालो।
जीवन का ये रहस्य समझलो,
और खुशीयों से तुम नाता जोड़ो।

यह Inspirational Hindi Poem आपको आपके अन्दर छुपी अनन्त संभावनाओं के बारे में बताती है। साथ ही यह भी बताती है, जिंदगी का लक्ष्य सिर्फ सफलता ही नहीं है, बल्कि एक खुशहाल जीवन जीना है।  Motivational Poem in Hindi के इस काव्य संग्रह में यह most Famous Hindi Poem है। 

Motivational Poem in Hindi - एक हिन्दी काव्य संग्रह  #2

जीवन में दुख भी आने हैं,
और आके एक दिन जाना है।
जब समय चक्र बदल जाये,
पल में सब काम बिगड़ जाये।
धोका अपनों से मिल जाये,
हर ओर संकट के बादल छा जाये।

तब बन्द करो तुम आँखों को,
कुछ पल खुद में खो जाओ।
शक्ति बजरंग बली से है तुम में,
उस शक्ति का तुम ध्यान करो।

श्रीराम को भी वनवास हुआ,
पर धैर्य को संग में साधा था।
फिर समय का पहिया घूमेगा,
लक्ष्यों पर केन्द्रित ध्यान करो
और बाणों का संधान करो।
बुरे समय से जो कुछ सीखा है,
उन बातों का सम्मान करो।

तुम उठो वीर स्वाभीमानी से,
तुम चढो सफलता की सीढी।
अडिग रहे जो तुम विपरीत काल में,
अब उसके फल का स्वाद चखो।
हर युग में नायक बनते हैं,
इस युग के तुम नायक हो।
समय चक्र तो चलता है,
तुम हर समय का सम्मान करो।

जिन्दगी में सबसे ज्यादा हत्तोसाहित हम तब हो जाते है जब संकट में घिरे होते है। यह Motivational Poem in Hindi ऐसे समय में ऊर्जा का संचार करने के लिए लिखी गई है।

Motivational Hindi Poem, Inspirational Hindi Poem

Motivational Poem in Hindi - एक हिन्दी काव्य संग्रह  #3

कर्मपथ पर तुमको बढना है वीरों जैसा,
राह में मुश्किल आनी है,
धीरज हो मुनियों जैसा।
ठोकर लगनी निश्चित है,
तुम तब भी अडिग रहो पर्वत जैसे।
चाहे शेर जैसा प्रतिद्वन्दी हो,
तुम निडर रहो योद्धा जैसे।

पुरूषार्थ को तुम साधलो,
दिन हो या रात हो,
चाहे ना कोई साथ हो,
तब भी नदी से तुम अविरल बहो।

संकल्प की मजबूत एक डोर हो,
जिससे तुम बन्धे रहो।
ज्ञान को तुम सहेज लो,
उग्र तुम बनो नहीं।

कर्म योनी में जन्म लिया,
कर्म योगी बने रहो।
लक्ष्य पर बने रहो, 
लक्ष्य भेदते रहो।

सतत् बहुत सी Famous Hindi Poem Motivation और Inspiration के लिए लिखी जाती है। इन मौलिक हिन्दी रचनाओ के माध्यम से हम उन विषयों को छू रहे हैं जो नये हैं, और आप जिस भी फोरम पर इन कविताओं को शेयर करेंगे, सभी आपको सराहेंगे।


Motivational Poem in Hindi - एक हिन्दी काव्य संग्रह  #4

सपनों  का एक सागर है,
सागर में गहराई है,
कोई ना इसको नाप है पाया।

तेरे सपने तेरी मंजिल,
तुझको ही तय करनी है।
छोर मिलेगा उसको ही,
जिसने हिम्मत करली है।
तूफान यहाँ हैं पग-पग पर,
निराशा के हैं ज्वार बहुत।
तेरे सपने, तेरी हिम्मत है,
बदलेगा ये दुनिया तू।

आज निकलजा अन्धियारे में,
कल का सूरज तेरा है। 
सपनों के इस सागर में,
सपनों का एक जाल भी है।
ध्यान रहे तू अर्जन है,
एक लक्ष्य ही तेरा सब कुछ है।
लहरों से टकराना  है,
उनसे भी ऊपर उठ जाना है।
कल जो आने वाला है,
उसको अपना बनाना है।

यह Motivational Poem in Hindi दृढता से अपने सपनों को पूरा करने के विषय मे लिखी गई है। सपनें हम बहुत से देखते है, परन्तु एक लक्ष्य होना बहुत ही आवश्यक है। यह हिन्दी कविता इसी सकारात्मक सोच को दर्शाती है।

Motivational Poem in Hindi - एक हिन्दी काव्य संग्रह  #5

वक्त है बदल जायेगा,
कल का सूरज नया जोश लायेगा।
हालतो से लड़ रहे हो भले,
कल यह दिन भी बदल जायेगा।

जिंदगी यूँही रंग बदलती रहेगी,
आज का बनाया, कल खो जायेगा।
जो मन में रहेगी आशा,
तो हर पल मुस्करायेगा।

जो खोया था कल में,
वह भी खोज लायेगा,
जुड़ने, बिखरनें से फिर तू ना घबरायेगा,
सफलता-असफलता सभी को अपनायेगा.

आगे हे बढना, बढते ही जाना,
राहो की ठोकर से कभी न घबराना।
धूप और छाव आते जाते रहेगें,
संकल्प पथ से तनिक ना भटकना।
संकल्प पथ से तनिक ना भटकना।।

हमारी सफलता में जितना योगदान हमारी योग्यताओ का होता है, उतना ही प्रभाव हमारी सोच व संकल्प सकती का भी होता है, आशा हे कि आप इस मोटिवेशनल कविता को आत्मसात करेगें.

**********************************************************************************

हमारी पसंद के कुछ Hindi Motivational Poems के Youtube Links शेयर कर रहे है, जो आपको जरूर पसंद आयेंगे और मुस्किल समय में मोटिवेट करेंगेे। यह हमारे द्वारा बनायी गयी Videos नही है, पर हमे आशा है ये हिन्दी कविताये भी आपको को पसंद आयेगी।

Motivational Hindi Poetry | "Ramdhari Singh Dinkar" "Harivansh Rai Bachchan" | Manoj Muntashir



Hindi Motivational Poem : सब जाग रहे तू सोता रह ,किस्मत को थामे रोता रह :Written By Kavi Sandeep Dwivedi




ऐसी आशा है यह Motivational Hindi Poems का संग्रह हमारे सभी पाठकों को पसंद आयेगा। आप भी अपने विचार हमारे साथ Comment Box में शेयर जरूर करें। इस Space के साथ जुङे रहने के लिए Blog को आप Follow या Subscribe by Email कर सकते है, ताकि आने वाले महीनो में प्रकाशित होने वाली नयी Motivational and Inspirational Hindi Poems आप तक पहुँच सके।

Best Hindi Poem for kids एक कविताओं का संग्रह है, जिसमें आपको अपने बच्चों के लिए different genres (Educational, Funny, Motivational, etc) की Hindi Poems के साथ-साथ बच्चो के लिए भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा। साथ ही साथ Images भी हर कविता के साथ दी गई है, जिनको आप अपने smartphones में save भी कर सकते है। हमारी सभी कविताएँ मौलिक  है।


Short Hindi Poem for Kids

‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids, बच्चो की कविता

चिड़ियाँ हमें जगाती हैं,
रोज सुबह उठ जाती हैं।
फिर वो दाना चुगनें जाती हैं,
समय समय पर घर आती हैं।
अपने बच्चों को दाना भी खिलाती हैं,
तिनका बीनकर घोसला बनाती है।
फिर शाम ढले नित्य एक समय से
सोने को वो जाती हैं।

इस Educational Hindi Poem for Kids से आप बच्चो को सिखा सकते है कि जिदंगी में अनुशासन को कैसे अपनाये। बच्चों को चिड़िया बहुत पसंद होती है, इसलिए ऐसी Hindi Poem बच्चों पर बहुत असर करती है।
‐------------------------------------------------------------------
Desh Bhakti Poem in Hindi for Kids

भारत देश का नाम है,
तिरंगा झंडा इसकी शान है।
अलग-अलग हैं बोली-भाषा,
कहीं पहाड़, तो कहीं मैदान हैं।
बहुत बड़ा है देश हमारा,
परम्पराओं पर हमको अभिमान है।
अनेकता में एकता,
यही हमारा संविधान है।

Desh Bhakti Poems in Hindi for Kids से बच्चों को रोचक अंदाज में देश भक्ति की भावना जाग्रित होगी और हमारी विरासत के प्रति लगाव बढेगा। हमारे संविधान और देश अनेकता में एकता के पाठ के लिए जाने जाते हैं, यह बात बच्चो को जरूर सिखायें।
‐------------------------------------------------------------------
Motivational Hindi Poem for Kids

नदी के जैसे सरल बनो,
पर्वत से तुम अडिग रहो।
सूरज जैसी आभा वाले,
चंदा जैसे शालीन बनो।
करो उपकार वृक्ष के जैसे,
परिश्रम करो तुम चींटी जैसा।
यह छः बातें जो तुम अपनाओ,
जग में ऊँचा नाम कमाओ।

Motivational Hindi Poem for Kids यह हिन्दी कविता बच्चों को प्रकृति व हमारे आस पास की चीजों से सीखने के लिए प्रेरित करती है। हमारा लक्ष्य भी यही है कविता के माध्यम से बच्चों को ऐसे उदाहरण दे जिनको वो देख-परख सकते है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Rhymes, Hindi Poem, Kids Poem

बच्चो तुम हो प्यारे-प्यारे,
जैसे होते है फल सारे।
सेब, अनार, पपीता खाओ,
जल्दी से सेहतमंद बन जाओ।
कैला, आम, तरबूज भी जो खाओ,
दिनभर की ताजगी पाओ।
संतरा, अंगूर, चीकू जो तुम खाओ,
मस्ती में फिर तुम खो जाओ।
ये सब फल मिलते हैं पेड़ों से,
फिर मिल-जुलकर सब पेड़ लगाओ।

इस Short Hindi Poems for Kids में Rhymes की मदद से बच्चों को फलों की जानकारी भी मिलेगी और पेड़ों के प्रति भावनात्मक लगाव बढेगा, और बच्चे जो फल पसंद करने लगते हैं उनको आसानी से खाते भी हैं।
‐------------------------------------------------------------------
Educational Hindi Poem for Kids

होली है रंगो का त्यौहार,
ईद में सबको गले लगाओ,
राखी में मिलता है बहिनों का प्यार,
आयी दीवाली दीये जलाओ,
क्रिसमस पर खुशियाँ फैलाओ,
मिलकर सब त्यौहार मनाओ।

Educational किड्स पोएम हिंदी हमारे त्यौहारों के भाव को समझाती है। अनेकता में एकता की सदभावना  बच्चों में जरूर बनायें।
‐------------------------------------------------------------------
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poems For Kids, हिन्दी कविता

प से पापा, म से मम्मी,
पापा- मम्मी रोज हमें जगाते है।
द से दादा- दादी,
गोदी मे घुमाते है।
न से नाना-नानी,
प्यार दुलार जताते है।
और घर में हैं जो अन्य सदस्य
 हमको खूब खेल खिलाते हैं।

छोटे बच्चों को हिन्दी कविताओं में रिस्तों को समझायें। Kids को Hindi Rhymes में समझाना ज्यादा आसान होता है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids, हिन्दी कविता बच्चो के लिए

A B C D E F G
दूध की बोतल मजे से पी
H I J K L M N
नित्य कर्म फिर करते हम
O P Q R S T
बड़ों की बातें मानो जी
U V W X Y Z
ऐसे ही सब कुछ सीखो जी।

Short Hindi Poem for Kids एक बेहतरीन पहल है बच्चों को सब कुछ आसानी से सिखाने की। इस तरह की Rhymes में आप अपने शब्द जोड़कर भी बच्चों को सिखा सकते हैं।
‐------------------------------------------------------------------
Funny Hindi Poem for Kids, काव्य संग्रह

एल्फा, बीटा, गामा,
मम्मी बोलती है
क्या कर रहे हो मेरे कान्हा।
H2 माने हाइड्रोजन,
O2 माने ऑक्सीजन,
जब मिलते हे ये दो यार,
बनाते है ये पानी(H2O)

Funny Poem for Kids यह एक सोच को विकास करने की कोशिश है कि कैसे हम हिन्दी कविताओं में भी बच्चो को नये विषयो में रूचि जगा सकते हैं। ये थोडा Funny Poem भी हैं इसीलिए बच्चे कठिन शब्द भी बोलना सीख जाते व साथ में mental growth( मानसिक विकास)है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids Collection

डाॅक्टर अंकल जब भी आते,
सुई दिखाकर हमें डराते।
फिर प्यार से हमको वो सहलाते,
और बातों-बातों में सुई लगाते।
थोड़ा हँसाते, थोड़ा रूलाते,
हमको सेहतमंद बनाते।

हम बच्चों को सुई का नाम लेकर डराते रहते है, उसी भाव को इस बच्चों की हिन्दी कविता में दर्शाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको पोएम फॉर किड्स इन हिंदी की सभी कविताएँ पसंद आ रही होंगी। इन कविताओं को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।
‐------------------------------------------------------------------
Funny Poem for Kids, Hindi Funny Poem for Kids

हाथी राजा मस्त मलंगी,
पर चींटी से वो डरते है।
पानी में नहाते हैं, 
बच्चों को खूब भाते हैं।
सून्ड है इनकी बडी ही प्यारी,
जो बच्चों को लुभाती है।
गन्ना इनको बहुत पसंद है,
बच्चों को हँसाते हैं।

ज्यादातर बच्चों को हाथी बहुत पसंद होता है, यह Poem for Kids in Hindi इसी एहसास पर लिखि गई है।
‐------------------------------------------------------------------

हमारी पसंद के कुछ Youtube Links शेयर कर रहे है, जो आपके बच्चो को जरूर पसंद आयेगी। यह हमारे द्वारा बनायी गयी Videos नही है, पर हमे आशा है ये हिन्दी कविताये भी आपके बच्चो को पसंद आयेगी।

बच्चो को खुश करने वाली बेमीशाल विडियो कविता


चिङीया रानी की शानदार कविता बच्चो के लिए



हमने सभी हिन्दी कविताओं को बहुत कम पंक्तियो में लिखने की कोशिश की है, ताकि बच्चे समझ व याद रख सके।उम्मीद है यह Hindi Poem for Kids Collection आपको पसंद आया होगा। कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर बतायें व अधिक से अधिक शेयर करें।

साथ ही हमारा एक काव्य संग्रह Childhood Poem in Hindi को भी आप पढ सकते हैं, यह हिन्दी कविताएँ बचपन की यादों पर आधारित है।



वो यादें जो ताउम्र,

दिल में घर कर जाती हैं।

उम्र बढती रहती है,

पर नजर वहीं रह जाती है।


जब भी आगे बढता हूँ,

वह मुझ पर पीछे से हँसता रहता है।

यह जो मेरा बचपन है,

हर पल मुझसे यूँ ही जुङा रहता है।


चिढाता है मुझको,

यह में क्या बन गया हूँ।

हँसता है मुझ पर,

यह मैं क्या कर रहा हूँ।

Hindi Poem on Bachpan,  Hindi Kavita

होती है सुबह, जाता हूँ ऑफिस।

तारों की छांव में आता हूँ घर को।

बस यूँ ही वक्त मेरा

गुजरता है जाता।

न वो बचपन का हँसना,

न  वो खुल के रोना।


कल बेहतर होगा,

यही सोचता था।

जल्दी बढू में,

यही सोचता था।

सब कुछ हुआ वो

जो मैं चाहता था।

पर खुशीयाँ मुझे वो

फिर मिल ना पायी।


वो बचपन की मस्ती,

वो सकून और रवानी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।


बचपन की यादें , बचपन के खेल और दोस्तो के किस्से, न जाने ऐसे कितने एहसास हैं जिन पर मौलिक कविताएँ लिखि जा सकती है। निचे कुछ और हमारी स्वरचित हिन्दी कविताएँ बचपन पर हैं, आपको पढकर जरूर अनन्द की अनुभूती मिलेगी।

नेचर पर कविताएँ

बचपन की यादों पर कविताएँ