Happy New Year Shayari । नये साल पर कविताएँ

हम सभी नये साल में नये प्रण लेते हैं और यह नव-वर्ष पर लिखी गई हिन्दी शायरी भी आपको जरूर प्रेरित करेगी। हमारी कोशिश यही है कि आप सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहें और यह नया साल 2021 आपके लिए बहुत ही शुभ व मंगलमय हो। हमारी सभी रचनाएँ स्वरचित हैं। 

2021 में आने वाले भारतीय त्यौहारो व अवकाशो की जानकारी

नये साल पर हिन्दी  शायरी

ये साल बस कुछ दिन में गुजर जायेगा,
खट्टी-मीठी यादों को दिल में बसा जायेगा।
कुछ अजनबी दिल के पास आ गये,
कुछ अपनों को दूर भी जाना पड़ा।।

बाहें फेलाये सामने नया साल है,
ना जाने क्या नयी सौगात लाया है।
मन को नयी उमंगों से भर लो सभी,
नये साल का दिल खोलकर स्वागत करें।।

करें कोई नयी शुरुवात नये साल में,
बढें हम सभी तरक्की की राह में।
जिंदगी तो मिली है जीने को यारो,
आओ खुलकर हँसें, खुलकर जियें ।।

नये साल में खुद को उपहार दें,
अच्छी आदतों को एक नया रुप दें।
मेहनत करें हम, ये प्रण भी लें,
अच्छाई पर चलें, ये प्रण भी लें।।

सफलता मिलेगी विश्वास से,
इसको पाने की  दौड़ ना दौड़िये।
इस नये साल को अपनों के संग हम जीयें,
नये साल में खुशियों से अपना नाता जोङ लें।।

नव-वर्ष 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएँ

***********************************************

नये साल के बधाई संदेशो व फोटो मैसज ( Picture Greetings) के लिए यहाँ क्लीक करे।

Happy New Year Shayari, New Year Poem in Hindi

***********************************************

नये साल की हिन्दी कविता (New Year Hindi Poem)

बर्फ की चादरों से 
पहाडियाँ सजने लगी हैं।
पड़ती है जब सूरज की सतरंगी किरणें,
सोने की तरह दमकने है लगती।

खुशनुमा माहौल हर तरफ बनने लगा है,
ये सर्द हवा मानो ताजगी ला रही है।
आओ मिलकर विदा करें इस साल को,
नये साल की, नयी प्लानिंग बनायें।

चल पड़ो तुम उधर,
जिधर ये दिल करे,
साथ अपनों के ये जश्न मनाने चलो।
थोड़ा सा नाचो, थोड़ा सा गाओ,
और ढेर सारी खुशियाँ लुटाओ।

आ गया नया साल, नयी उम्मीद लेकर,
सबको एक बार फिर से अपने गले से लगाओ।

नये साल की शुभकामनाएँ। इस नव-वर्ष में आपके संबन्धों मे मधुरता बनी रहे।

यदि आपको Happy New Year Greeting अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करने हैं, तो आप ऊपर दिये गये लिंक से हमारे संबन्धित पोस्ट को जरूर चैक करें।

 

No comments:

Post a Comment

नेचर पर कविताएँ

बचपन की यादों पर कविताएँ