
New Hindi Poem, Shayari and Hindi Article on Trending Topics
New Hindi Poem, Shayari and Hindi Article on Trending Topics
एक वक्त तो आना था,
जब कभी न कभी,
हमको कुछ चीजों से दूर हो जाना था।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन यादों को
जो मुझे कल में बान्धें रखती है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन बातों को,
जिसमें बस मैं ही मैं रहता हूँ।
मैं अलविदा कहता हूँ,
रिस्तों की उन जंजीरों को,
जो भीष्म बन जाने को कहती हैं।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन विचारों को,
जो मुझे हर वक्त मौन बनाये रखती हैं।
एक वक्त तो आना था,
जब कुछ बातों पर
प्रश्न चिह्न लग जाना था।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन अनसुलझे सवालों को,
जिनको मन को ही सुलझाना है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
हर रोज की तू-तू, मैं-मैं को,
जिसका अंजाम रुलाना होता है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन दोस्तों को
जिनका साथ बस मतलब भर का होता है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन आदतों को
जिनका मैं हूँ गुलाम बना।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उस सुकून को
जो किसी के दर्द से पैदा होता है।
एक वक्त तो आना था
जब कुछ बातों से
हमको ऊब जाना था।
मैं अलविदा कहता हूँ,
हर उस लोक लुभावन चीजों को
जिसने कल ही गुम हो जाना है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उस दौङ को
जिसमें मुझे अकेले आगे निकल जाना है।
मैं अलविदा कहता हूँ,
उन सारी बातों को
जिनको पूरा करते करते
मैं खुद ही कहीं पीछे रह जाता हूँ।
जीने की जो परिभाषा है,
उसे ही भूल सा जाता हूँ।
Content ©copywrite of nextcenturywriter.com! Image Source - Google! Created with by OmTemplates | Distributed By Blogspot Themes