Best Hindi Poem for kids एक कविताओं का संग्रह है, जिसमें आपको अपने बच्चों के लिए different genres (Educational, Funny, Motivational, etc) की Hindi Poems के साथ-साथ बच्चो के लिए भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा। साथ ही साथ Images भी हर कविता के साथ दी गई है, जिनको आप अपने smartphones में save भी कर सकते है। हमारी सभी कविताएँ मौलिक  है।


Short Hindi Poem for Kids

‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids, बच्चो की कविता

चिड़ियाँ हमें जगाती हैं,
रोज सुबह उठ जाती हैं।
फिर वो दाना चुगनें जाती हैं,
समय समय पर घर आती हैं।
अपने बच्चों को दाना भी खिलाती हैं,
तिनका बीनकर घोसला बनाती है।
फिर शाम ढले नित्य एक समय से
सोने को वो जाती हैं।

इस Educational Hindi Poem for Kids से आप बच्चो को सिखा सकते है कि जिदंगी में अनुशासन को कैसे अपनाये। बच्चों को चिड़िया बहुत पसंद होती है, इसलिए ऐसी Hindi Poem बच्चों पर बहुत असर करती है।
‐------------------------------------------------------------------
Desh Bhakti Poem in Hindi for Kids

भारत देश का नाम है,
तिरंगा झंडा इसकी शान है।
अलग-अलग हैं बोली-भाषा,
कहीं पहाड़, तो कहीं मैदान हैं।
बहुत बड़ा है देश हमारा,
परम्पराओं पर हमको अभिमान है।
अनेकता में एकता,
यही हमारा संविधान है।

Desh Bhakti Poems in Hindi for Kids से बच्चों को रोचक अंदाज में देश भक्ति की भावना जाग्रित होगी और हमारी विरासत के प्रति लगाव बढेगा। हमारे संविधान और देश अनेकता में एकता के पाठ के लिए जाने जाते हैं, यह बात बच्चो को जरूर सिखायें।
‐------------------------------------------------------------------
Motivational Hindi Poem for Kids

नदी के जैसे सरल बनो,
पर्वत से तुम अडिग रहो।
सूरज जैसी आभा वाले,
चंदा जैसे शालीन बनो।
करो उपकार वृक्ष के जैसे,
परिश्रम करो तुम चींटी जैसा।
यह छः बातें जो तुम अपनाओ,
जग में ऊँचा नाम कमाओ।

Motivational Hindi Poem for Kids यह हिन्दी कविता बच्चों को प्रकृति व हमारे आस पास की चीजों से सीखने के लिए प्रेरित करती है। हमारा लक्ष्य भी यही है कविता के माध्यम से बच्चों को ऐसे उदाहरण दे जिनको वो देख-परख सकते है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Rhymes, Hindi Poem, Kids Poem

बच्चो तुम हो प्यारे-प्यारे,
जैसे होते है फल सारे।
सेब, अनार, पपीता खाओ,
जल्दी से सेहतमंद बन जाओ।
कैला, आम, तरबूज भी जो खाओ,
दिनभर की ताजगी पाओ।
संतरा, अंगूर, चीकू जो तुम खाओ,
मस्ती में फिर तुम खो जाओ।
ये सब फल मिलते हैं पेड़ों से,
फिर मिल-जुलकर सब पेड़ लगाओ।

इस Short Hindi Poems for Kids में Rhymes की मदद से बच्चों को फलों की जानकारी भी मिलेगी और पेड़ों के प्रति भावनात्मक लगाव बढेगा, और बच्चे जो फल पसंद करने लगते हैं उनको आसानी से खाते भी हैं।
‐------------------------------------------------------------------
Educational Hindi Poem for Kids

होली है रंगो का त्यौहार,
ईद में सबको गले लगाओ,
राखी में मिलता है बहिनों का प्यार,
आयी दीवाली दीये जलाओ,
क्रिसमस पर खुशियाँ फैलाओ,
मिलकर सब त्यौहार मनाओ।

Educational किड्स पोएम हिंदी हमारे त्यौहारों के भाव को समझाती है। अनेकता में एकता की सदभावना  बच्चों में जरूर बनायें।
‐------------------------------------------------------------------
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poems For Kids, हिन्दी कविता

प से पापा, म से मम्मी,
पापा- मम्मी रोज हमें जगाते है।
द से दादा- दादी,
गोदी मे घुमाते है।
न से नाना-नानी,
प्यार दुलार जताते है।
और घर में हैं जो अन्य सदस्य
 हमको खूब खेल खिलाते हैं।

छोटे बच्चों को हिन्दी कविताओं में रिस्तों को समझायें। Kids को Hindi Rhymes में समझाना ज्यादा आसान होता है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids, हिन्दी कविता बच्चो के लिए

A B C D E F G
दूध की बोतल मजे से पी
H I J K L M N
नित्य कर्म फिर करते हम
O P Q R S T
बड़ों की बातें मानो जी
U V W X Y Z
ऐसे ही सब कुछ सीखो जी।

Short Hindi Poem for Kids एक बेहतरीन पहल है बच्चों को सब कुछ आसानी से सिखाने की। इस तरह की Rhymes में आप अपने शब्द जोड़कर भी बच्चों को सिखा सकते हैं।
‐------------------------------------------------------------------
Funny Hindi Poem for Kids, काव्य संग्रह

एल्फा, बीटा, गामा,
मम्मी बोलती है
क्या कर रहे हो मेरे कान्हा।
H2 माने हाइड्रोजन,
O2 माने ऑक्सीजन,
जब मिलते हे ये दो यार,
बनाते है ये पानी(H2O)

Funny Poem for Kids यह एक सोच को विकास करने की कोशिश है कि कैसे हम हिन्दी कविताओं में भी बच्चो को नये विषयो में रूचि जगा सकते हैं। ये थोडा Funny Poem भी हैं इसीलिए बच्चे कठिन शब्द भी बोलना सीख जाते व साथ में mental growth( मानसिक विकास)है।
‐------------------------------------------------------------------
Hindi Poem for Kids Collection

डाॅक्टर अंकल जब भी आते,
सुई दिखाकर हमें डराते।
फिर प्यार से हमको वो सहलाते,
और बातों-बातों में सुई लगाते।
थोड़ा हँसाते, थोड़ा रूलाते,
हमको सेहतमंद बनाते।

हम बच्चों को सुई का नाम लेकर डराते रहते है, उसी भाव को इस बच्चों की हिन्दी कविता में दर्शाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको पोएम फॉर किड्स इन हिंदी की सभी कविताएँ पसंद आ रही होंगी। इन कविताओं को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।
‐------------------------------------------------------------------
Funny Poem for Kids, Hindi Funny Poem for Kids

हाथी राजा मस्त मलंगी,
पर चींटी से वो डरते है।
पानी में नहाते हैं, 
बच्चों को खूब भाते हैं।
सून्ड है इनकी बडी ही प्यारी,
जो बच्चों को लुभाती है।
गन्ना इनको बहुत पसंद है,
बच्चों को हँसाते हैं।

ज्यादातर बच्चों को हाथी बहुत पसंद होता है, यह Poem for Kids in Hindi इसी एहसास पर लिखि गई है।
‐------------------------------------------------------------------

हमारी पसंद के कुछ Youtube Links शेयर कर रहे है, जो आपके बच्चो को जरूर पसंद आयेगी। यह हमारे द्वारा बनायी गयी Videos नही है, पर हमे आशा है ये हिन्दी कविताये भी आपके बच्चो को पसंद आयेगी।

बच्चो को खुश करने वाली बेमीशाल विडियो कविता


चिङीया रानी की शानदार कविता बच्चो के लिए



हमने सभी हिन्दी कविताओं को बहुत कम पंक्तियो में लिखने की कोशिश की है, ताकि बच्चे समझ व याद रख सके।उम्मीद है यह Hindi Poem for Kids Collection आपको पसंद आया होगा। कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर बतायें व अधिक से अधिक शेयर करें।

साथ ही हमारा एक काव्य संग्रह Childhood Poem in Hindi को भी आप पढ सकते हैं, यह हिन्दी कविताएँ बचपन की यादों पर आधारित है।



वो यादें जो ताउम्र,

दिल में घर कर जाती हैं।

उम्र बढती रहती है,

पर नजर वहीं रह जाती है।


जब भी आगे बढता हूँ,

वह मुझ पर पीछे से हँसता रहता है।

यह जो मेरा बचपन है,

हर पल मुझसे यूँ ही जुङा रहता है।


चिढाता है मुझको,

यह में क्या बन गया हूँ।

हँसता है मुझ पर,

यह मैं क्या कर रहा हूँ।

Hindi Poem on Bachpan,  Hindi Kavita

होती है सुबह, जाता हूँ ऑफिस।

तारों की छांव में आता हूँ घर को।

बस यूँ ही वक्त मेरा

गुजरता है जाता।

न वो बचपन का हँसना,

न  वो खुल के रोना।


कल बेहतर होगा,

यही सोचता था।

जल्दी बढू में,

यही सोचता था।

सब कुछ हुआ वो

जो मैं चाहता था।

पर खुशीयाँ मुझे वो

फिर मिल ना पायी।


वो बचपन की मस्ती,

वो सकून और रवानी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।

याद आती है मुझको,

वो भूली-बिसरी कहाॅनी।


बचपन की यादें , बचपन के खेल और दोस्तो के किस्से, न जाने ऐसे कितने एहसास हैं जिन पर मौलिक कविताएँ लिखि जा सकती है। निचे कुछ और हमारी स्वरचित हिन्दी कविताएँ बचपन पर हैं, आपको पढकर जरूर अनन्द की अनुभूती मिलेगी।


वर्ष 2021 में भारत में आने वाले मुख्य Festivals(त्यौहार) व Holidays(छुट्टियाँ) की List

साल 2021 में आने वाली छुटियों की पूरी लिस्ट नीचे क्रमबद्ध तरीके से दी गई हैं। कुछ त्यौहारों की तारीख परिवर्तित की जा सकती है जोकि धार्मिक परम्परा पर आधारित होती है।

Please Note: आंशिक अवकाश वो अवकाश है जो कुछ राज्यों/क्षेत्रों में दिये जाते हैं।

जनवरी माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

1 जनवरी, शुक्रवार - नव वर्ष दिवस - आंशिक अवकाश

13 जनवरी, बुधवार - लौहङी - आंशिक अवकाश

14 जनवरी, गुरुवार - पोंगल, मकर संक्रान्ति - आंशिक अवकाश

20 जनवरी, बुधवार - गुरु गोविंद सिंह जयंती - आंशिक अवकाश

26 जनवरी, मंगलवार - गणतंत्र दिवस - राजकीय अवकाश


फरवरी माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

14 फरवरी, रविवार - वेलेन्टाईन डे

16 फरवरी, मंगलवार - बसंत पंचमी - आंशिक अवकाश

19 फरवरी, शुक्रवार - छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती - आंशिक अवकाश

26 फरवरी, शुक्रवार - हजरत अली जन्मदिवस - आंशिक अवकाश

27 फरवरी, शनिवार - गुरु रविदास जयंती -  आंशिक अवकाश


मार्च माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

8 मार्च, सोमवार - महर्षि दयानंद जयंती - आंशिक अवकाश

11 मार्च, गुरुवार - महाशिव रात्रि - राजकीय अवकाश

28 मार्च, रविवार - होलिका दहन - आंशिक अवकाश

29 मार्च, सोमवार - होली - राजकीय अवकाश


अप्रैल माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

2 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे - राजकीय अवकाश

14 अप्रैल, बुधवार - बैसाखी, अम्बेडकर जयंती- आंशिक अवकाश

21 अप्रैल, बुधवार - राम नवमी - राजकीय अवकाश

25 अप्रैल, रविवार - महावीर जयंती - राजकीय अवकाश


मई माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

7 मई, शुक्रवार - जमात उल-विदा - आंशिक अवकाश

13 मई, गुरुवार - रमजान ईद/ईद-उल-फितर - राजकीय अवकाश

26 मई, बुधवार - बुध पूर्णिमा - राजकीय अवकाश


जुलाई माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

12 जुलाई, सोमवार - जगन्नाथ रथ यात्रा - आंशिक अवकाश

20 जुलाई, मंगलवार - बकरा ईद/ईद-उल-अधा - राजकीय अवकाश

24 जुलाई, शनिवार - गुरु पूर्णिमा - आंशिक अवकाश


अगस्त माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

15 अगस्त, रविवार - स्वतंत्रता दिवस - राजकीय अवकाश

19 अगस्त, गुरुवार - मोहरम - राजकीय अवकाश

21 अगस्त, शनिवार - ओणम - आंशिक अवकाश

22 अगस्त, रविवार - रक्षाबन्धन - आंशिक अवकाश

30 अगस्त, सोमवार - जन्माष्ठमी - राजकीय अवकाश


सितम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

10 सितम्बर, शुक्रवार - गणेश चर्तुथी - आंशिक अवकाश


अक्टूबर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

2 अक्टूबर, शनिवार - महात्मा गांधी जयंती - राजकीय अवकाश

15 अक्टूबर, शुक्रवार - दशहरा - राजकीय अवकाश

19 अक्टूबर, मंगलवार - ईद-ए-मिलाद - राजकीय अवकाश

20 अक्टूबर, बुधवार - महर्षि वाल्मिकी जयंती - आंशिक अवकाश

24 अक्टूबर, रविवार - करवा चौथ - आंशिक अवकाश


नवम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

4 नवम्बर, गुरुवार - दीपावली/दीवाली - राजकीय अवकाश

5 नवम्बर, शुक्रवार - गोवर्धन पूजा - आंशिक अवकाश

6 नवम्बर, शनिवार - भाई दूज - आंशिक अवकाश

10 नवम्बर, बुधवार - छट पूजा - आंशिक अवकाश

19 नवम्बर, शुक्रवार - गुरु नानक जयंती - राजकीय अवकाश

24 नवम्बर, बुधवार - गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस - आंशिक अवकाश


दिसम्बर माह के मुख्य पर्व व छुट्टियाँ

25 दिसम्बर, शनिवार - क्रिसमस - राजकीय अवकाश


2021 में अन्य भारतीय पर्व

23  जनवरी, शनिवार - सुभाष चन्द्र बोस जयंती

1 अप्रैल, गुरुवार - बैंक अवकाश

13 अप्रैल, मंगलवार - चैत्र नवरात्री, गुङी पङवा

27 अप्रैल, मंगलवार - हनुमान जयंती

14 मई, शुक्रवार - अक्षय तृतीया

11 अगस्त, बुधवार - हरयाली तीज

13 अगस्त, शुक्रवार - नाग पंचमी

9 सितम्बर, गुरुवार - हरतालिका तीज

19 सितम्बर, रविवार - अनंत चर्तुदशी

7 अक्टूबर, गुरुवार - शरद नवरात्री

13 अक्टूबर, बुधवार - महा अष्टमी

14 अक्टूबर, गुरूवार - महा नवमी

2 नवम्बर, मंगलवार - धनतेरस

New Year Greeting, New Year 2021 Greeting Image


Stock Exchange Holidays in 2021

2021 में स्टोक एक्सचेंज की छुट्टीयाँ

26 जनवरी, मंगलवार - गणतंत्र दिवस

11 मार्च, गुरुवार - महाशिव रात्रि

29 मार्च, सोमवार - होली

2 अप्रैल, शुक्रवार - गुड फ्राइडे

14 अप्रैल, बुधवार - बैसाखी, अम्बेडकर जयंती

21 अप्रैल, बुधवार - राम नवमी

13 मई, गुरुवार - रमजान ईद/ईद-उल-फितर

20 जुलाई, मंगलवार - बकरा ईद/ईद-उल-अधा

19 अगस्त, गुरुवार - मोहरम

10 सितम्बर, शुक्रवार - गणेश चर्तुथी

15 अक्टूबर, शुक्रवार - दशहरा

4 नवम्बर, गुरुवार - दीपावली/दीवाली

19 नवम्बर, शुक्रवार - गुरु नानक जयंती


2021 में आने वाले त्यौहारो व अवकाशो की लिस्ट तो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं, साथ में हम आपके साथ बहुत ही special New Year Greeting Message भी इसी पोस्ट में दे रहे है। 2021 का  first celebration तो हम सभी नये साल को celebrate करके ही करेंगे, साथ में आपको Whats App और Facebook पर शेयर करने होंगे

Happy New Year Wishes for 2021. चाहे आपको अपने घर वालो को हिन्दी मे नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ देनी हो या Happy New Year 2021 के Photo Greeting भेजने हो, सब कुछ आपके लिए एक जगह पर ले आये हम। हमारी ओर से ये Best new Year Wishes, Happy New Year quote, Happy year Shayari आप सभी के लिए।

Happy New Year 2021 Greeting व Happy New Year Quotes आपके Friends(दोस्तो) के लिए
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

1. हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2021 कहते हैं।

2. इस 2021 में..
जो तू चाहे वो तेरा हो जाये,
हर दिन ख़ूबसूरत और बेमिसाल हो जाये,
कमियाबी चूमती रहे तुम्हारे कदम,
नया साल मुबारक हो तुम्हे मेरे यार।

3. हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये, 
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो। 
नये साल 20221 की हार्दिक शुभकामनाएं।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐


जब भी देखता हूँ तुम्हें,
अपने बचपन में खो जाता हूँ।
जो याद नही बातें,
तुम्हें देखकर वो यादें बनाता हूँ।


जब सीखा था तुमने चलना,
मैं अब कुछ वैसा ही लङखङाता हूँ।
जैसे हँसते हो तुम हरदम,
वैसे ही सामने दर्पण के मैं भी हँसता रहता हूँ।

Childhood Poem Image, Hindi Poem On Childhood

सोचता हूँ सब कुछ ऐसा ही रहा होगा,
जैसा तुमको करते देखता हूँ।
जो बातें तुमको शायद याद न रहे,
उनको कैमरे में कैद करता रहता हूँ।

नौनीहाल होना कितना सुकुन भरा होता है,
फिरसे तुम जैसा काश मैं बन पाऊ।
तुम रोते हो, कभी गुस्सा होते हो,
फिर एक पल में भूलकर सब,
सीने से मेरे लग जाते हो।

हर पल प्यार जताते हो,
जो याद नहीं मुझको,
मुझे वो सब खुली आँखों से हर रोज हमें दिखाते हो।

Childhood Memories, Childhood Play और दोस्तो के किस्से, न जाने ऐसे कितने एहसास हैं जिन पर मौलिक कविताएँ लिखि जा सकती है। निचे कुछ और हमारी स्वरचित हिन्दी कविताएँ बचपन (Hindi Poem on Childhood)पर हैं, आपको पढकर जरूर अनन्द की अनुभूती मिलेगी।

मैं अलविदा कहता हूँ

एक वक्त तो आना था,

जब कभी न कभी,

हमको कुछ चीजों से दूर हो जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन यादों को

जो मुझे कल में बान्धें रखती है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन बातों को,

जिसमें बस मैं ही मैं रहता हूँ।

Sad Hindi Poem, Hindi Sad Shayari

मैं अलविदा कहता हूँ,

रिस्तों की उन जंजीरों को,

जो भीष्म बन जाने को कहती हैं।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन विचारों को,

जो मुझे हर वक्त मौन बनाये रखती हैं।


एक वक्त तो आना था,

जब कुछ बातों पर 

प्रश्न चिह्न लग जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन अनसुलझे सवालों को,

जिनको मन को ही सुलझाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

हर रोज की तू-तू, मैं-मैं को,

जिसका अंजाम रुलाना होता है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन दोस्तों को

जिनका साथ बस मतलब भर का होता है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन आदतों को

जिनका मैं हूँ गुलाम बना।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उस सुकून को

जो किसी के दर्द से पैदा होता है।


एक वक्त तो आना था

जब कुछ बातों से

हमको ऊब जाना था।


मैं अलविदा कहता हूँ,

हर उस लोक लुभावन चीजों को

जिसने कल ही गुम हो जाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उस दौङ को

जिसमें मुझे अकेले आगे निकल जाना है।


मैं अलविदा कहता हूँ,

उन सारी बातों को

जिनको पूरा करते करते

मैं खुद ही कहीं पीछे रह जाता हूँ।

जीने की जो परिभाषा है,

उसे ही भूल सा जाता हूँ।

Joe Biden defeats the Donald Trump in US president election. He will be the 46th President of the United State of America.


Current Status is Election Result :

Joe Biden (Democratic Party) - 290

Joe Biden, US President Condidate

Donald Trump (Republican Party) - 214

Donald Trump, US President

It is a very close contest between Joe Biden and Donald Trump, both condidate are very confidant to their win.

 

Joe Biden received highest vote then any President condidate in US histroy. Officially he has surpassed the 2008 Barack Obama's number.


Counting resume Joe Biden cross the mark of 270+ (won), now it is confirmed that he won the presidency election of United State of Amercia.

नेचर पर कविताएँ

बचपन की यादों पर कविताएँ